Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएफओ अधिकारियों से बेहतर सामंजस्य बनाकर वृक्षारोपण अभियान को दें गति : राकेश कुमार सिंह

डीएफओ अधिकारियों से बेहतर सामंजस्य बनाकर वृक्षारोपण अभियान को दें गति : राकेश कुमार सिंह

डीएम जिला वृृृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए

जुलाई माह में 1500150 वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर समय से तत्काल दे तथा सकुशल वृक्षारोपण की तैयारी भी करें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जुलाई माह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर शासन के निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें तथा परस्पर बैठकर सामंजस्य बनाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण तैयारी के लिए कार्ययोजना बनाकर डीएफओ कार्यालय को दे दे। जिलाधिकारी ने डीएफओ डा. एके गिरी, पीडी शिवकुमार पाण्डेय, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, एडी सूचना प्रमोद कुमार समस्त बीडीओ तथा जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वन विभाग से बेहतर सामंजस्य बनाकर जुलाई 2018 के आवंटित रोपण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बेहतर रणनीति की तैयार कर रिपोर्ट प्रत्येक दशा में शनिवार तक दे दे। राष्ट्रीय वन नीति 1988 एवं उ0प्र0 वन नीति 1998 के अनुसार देश के प्रत्येक राज्य में 33 प्रतिशत भू-भाग पर वनों का विकास और हरितिमा आच्छादन किए जाने का लक्ष्य को प्राप्त करने के सम्बन्ध में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है। जनपद में 1500150 पौधरोपण का लक्ष्य है जिसमें वन विभाग द्वारा 997300 तथा अन्य विभागों द्वारा 502850 वृक्षारोपण का लक्ष्य है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी उपजिलाधिकारी समय सारिणी के अनुसार सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित किए गए पौधरोपण स्थलों व गढ्ढों को तैयार करा ले तथा इसकी जीपीएस मैपिंग के अनुसार कार्यवाही शुरू करें।
डीएफओ डा. एलके गिरी ने बताया कि शासन जी.पी.एस रीडिंग के संबंध में कोई दिक्कत हो इसके लिए वे डीएफओ कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। वृक्षारोपण के लिए आवश्यक है पूर्व में स्थान का चिन्हांकन, मृदा की प्रकृति के अनुसार गड्डों का खुदान किया जाना तथा गड्ढों के आकार आदि को निर्धारित माप में खोदना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गड्ढों की स्पेसिंग, आकार का जो निर्धारित मापन है उसी के अनुसार होना चाहिए। इसी प्रकार ऊसर भूमि की स्पेसिंग की भी मापन निर्धारित है। उन्होंने जुलाई 2018 के आवंटित पौधरोपण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रणनीति को विस्तार से विभिन्न विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। सभी अधिकारी कार्ययोजना निर्धारित समय में भेजे ताकि बेहतर माइक्रो प्लान तैयार हो सके। जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के सम्पादन हेतु उत्तरदायी अधिकारियों के लिए कार्यो हेतु टाइमलाइन निर्धारित की गयी है। इस मौके पर पीडी, बीएस, डीआईओएस, समस्त एसडीएम आदि एसडीएम, बीडीओ, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, विभिन्न विभाग के अधिशाषी अभियंता, उद्योग विभाग, भूमि संरक्षण, सिंचाई, लोक निर्माण, उद्यान आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।